Kagiso Rabada: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच मेलबर्न टेस्ट में एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां मैच इन्जॉय करने आए दर्शक काफी एक्टिव दिखे और बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे गन गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के इशारों पर झूमते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में कगिसो रबाडा बाउंड्री पर तैनात नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान 82वें ओवर में वह मेलबर्न की जनता से मज़े लेते हैं। दरअसल, रबाडा शरीर खोलने के लिए स्ट्रेचिंग करते हैं और बॉक्सिंग डे मैच इन्जॉय करने आई जनता उनकी नकल करती कैमरे में कैद होती है। रबाडा भी अवसर को भाप लेते हैं और फिर अपने इशारों पर फैंस को झूमाते हैं।
KG is a man of the people. pic.twitter.com/4ViucEiWcn
— DP World Lions (@LionsCricketSA) December 27, 2022
बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में कगिसो काफी खतरनाक और अच्छी लय में नज़र आए थे। ब्रिसबेन टेस्ट में रबाडा ने मेजबानो के कुल 8 विकेट झटके थे। रबाडा ने पहले टेस्ट में अपनी रफ्तार और बाउंसर से डेविड वॉर्नर को खूब परेशान करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था। हालांकि दूसरे टेस्ट में वह बहुत असरदार साबित नहीं हुए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और रबाडा के नाम महज़ 1 विकेट है।
KG Rabada adding his own flair to the Merv Hughes stretching shtick! #AUSvSA pic.twitter.com/YOxNDAvwn2
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2022