बिग बैश लीग 2023-24 का 36वां मुकाबला बीते शनिवार (13 जनवरी) को मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला गया था जिसमें मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच एक घटना ऐसी घटी जिसके दौरान रेनेगेड्स के विकेटकीपर जॉर्डन कॉक्स की हीरोपंति एक बेवकूफी साबित हुई।
ये घटना मेलबर्न स्टार्स की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। रेनेगेड्स के लिए एडम जम्पा गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर वेबस्टर चकमा खा गए और गेंद को बैट के निचले हिस्से पर लगकर विकेटकीपर के पैड से टकराने के बाद पीछे की तरफ चली गई। यहां वेबस्टर ने एक रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी।
Can you believe that? #BBL13 pic.twitter.com/UptEQ8bfUE
— KFC Big Bash League (@BBL) January 13, 2024
वेबस्टर की तरफ से यहां गलती हुई थी, लेकिन बल्लेबाज़ से भी बेवकूफी विकेटकीपर ने कर दी। दरअसल, विकेटकीपर जॉर्डक कॉक्स का ध्यान बल्लेबाज़ों पर बिल्कुल भी नहीं थी। ऐसे में जब उनके साथी ने गेंद पकड़कर उनकी तरफ फेंकी तब वो एक हाथ से गेंद को पकड़कर स्टंप पर मारने की कोशिश करने लगे।