Ben Stokes: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बे ओवल में खेला जा रहा है, जहां मेहमान टीम इंग्लैंड ने मेजबानों के सामने 394 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भी इंग्लिश टीम अपने चित परिचित अंदाज में बल्लेबाज़ी करती नज़र आई। यानी इंग्लैंड ने कीवी गेंदबाज़ों के खिलाफ बैजबॉल क्रिकेट के आधार पर अटैकिंग क्रिकेट खेला। लेकिन इस मैच में एक घटना ऐसी भी घटी जब इंग्लैंड के कप्तान यानी बेन स्टोक्स अपने ही प्लान में फंस गए और बैजबॉल क्रिकेट उन्हीं पर भारी नज़र आया।
दरअसल, यह घटना तब घटी जब कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने बेन स्टोक्स को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की दूसरी इनिंग में 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। वह 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके थे, लेकिन उन्होंने बेसब्री दिखाई और माइकल ब्रेसवेल को आगे बढ़कर हवाई फायर करना चाहा। यहां ब्रेसवेल स्टोक्स से एक कदम आगे दिखे और उन्होंने गेंद घुमाकर स्टोक्स को विकेटकीपर के द्वारा आउट करवा दिया।
Stokes launches himself off his feet
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 18, 2023
Bracewell cleverly outwits the England captain in the flight of the ball
Quality test match spin bowling #NZvENG pic.twitter.com/2AQUAru7Om
बता दें कि सिर्फ बेन स्टोक्स ही नहीं बल्कि इंग्लिश टीम के सभी खिलाड़ी काफी जल्दी में दिखे। मानो यह टीम पांच दिन के खेल को महज 3 दिन में खत्म करना चाहती हो। इंग्लिश टीम की दूसरी इनिंग में जो रूट (57) और बेन फोक्स (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं बात करें अगर माइकल ब्रेसवेल की तो उन्होंने इसी बीच 3 विकेट झटके।