Advertisement
Advertisement
Advertisement

बैजबॉल पड़ा बेन स्टोक्स पर भारी, माइकल ब्रेसवेल ने फिरकी पर दिया नचा; देखें VIDEO

NZ vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए 394 रनों का लक्ष्य रखा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 18, 2023 • 12:36 PM
Cricket Image for बैजबॉल पड़ा बेन स्टोक्स पर भारी, माइकल ब्रेसवेल ने फिरकी पर दिया नचा; देखें VIDEO
Cricket Image for बैजबॉल पड़ा बेन स्टोक्स पर भारी, माइकल ब्रेसवेल ने फिरकी पर दिया नचा; देखें VIDEO (Ben Stokes)
Advertisement

Ben Stokes: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बे ओवल में खेला जा रहा है, जहां मेहमान टीम इंग्लैंड ने मेजबानों के सामने 394 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भी इंग्लिश टीम अपने चित परिचित अंदाज में बल्लेबाज़ी करती नज़र आई। यानी इंग्लैंड ने कीवी गेंदबाज़ों के खिलाफ बैजबॉल क्रिकेट के आधार पर अटैकिंग क्रिकेट खेला। लेकिन इस मैच में एक घटना ऐसी भी घटी जब इंग्लैंड के कप्तान यानी बेन स्टोक्स अपने ही प्लान में फंस गए और बैजबॉल क्रिकेट उन्हीं पर भारी नज़र आया।

दरअसल, यह घटना तब घटी जब कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने बेन स्टोक्स को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की दूसरी इनिंग में 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। वह 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके थे, लेकिन उन्होंने बेसब्री दिखाई और माइकल ब्रेसवेल को आगे बढ़कर हवाई फायर करना चाहा। यहां ब्रेसवेल स्टोक्स से एक कदम आगे दिखे और उन्होंने गेंद घुमाकर स्टोक्स को विकेटकीपर के द्वारा आउट करवा दिया।

Trending


बता दें कि सिर्फ बेन स्टोक्स ही नहीं बल्कि इंग्लिश टीम के सभी खिलाड़ी काफी जल्दी में दिखे। मानो यह टीम पांच दिन के खेल को महज 3 दिन में खत्म करना चाहती हो। इंग्लिश टीम की दूसरी इनिंग में जो रूट (57) और बेन फोक्स (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं बात करें अगर माइकल ब्रेसवेल की तो उन्होंने इसी बीच 3 विकेट झटके।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी महज 58.2 ओवर में 325/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। इसके बाद कीवी टीम ने 306 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने एक बार फिर अटैकिंग क्रिकेट खेला और 374 रन ठोके। यहां से अब कीवी टीम को यह मैच जीतने के लिए 394 रन बनाने होंगे। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड एक विकेट खोकर 14 रन बना चुकी है। डेवोन कॉनवे 10 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement