क्रिकेट के मैदान पर कई गेंदबाज़ों ने अपने बॉलिंग एक्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। श्रीलंकाई टीम के दिग्गज गेंदबाज़ लसिंथ मलिंगा और भारतीय टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह उन गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने अपने एक्शन के दम पर बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है जिसमें एक खिलाड़ी अजीबो-गरीब एक्शन के साथ बॉल डिलीवर करता दिख रहा है।
इस वायरल वीडियो को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रिट्विट किया है। जिसमें एक खिलाड़ी बॉल को डिलीवर करने से पहले 7 या 8 बार हाथ घुमाता नज़र आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ के इस एक्शन के कारण बल्लेबाज़ बॉल को नहीं समझ पाता और उसे मिस कर बैठता है।
इस गेंदबाज़ के एक्शन को देखकर क्रिकेट फैंस को आमिर खान की फेमस मूवी लगान के 'गोली' की याद आ गई है। दरअसल लगान मूवी में गोली नाम के करैक्टर ने इसी तरह से हाथ को लगातार घुमाते हुए गेंदबाज़ी की थी। इस करैक्टर का रोल अदाकार दया शंकर पांडे ने निभाया था।
This puts @alricho21 double twirl to shame. Love it! pic.twitter.com/EHfLvOo9sc
— Charles Dagnall (@CharlesDagnall) June 6, 2022