6,6,4,6,4,4: मिचेल मार्श का बल्ला बना हथौड़ा, जैक जार्विस को एक ओवर में ठोके 30 रन; देखें VIDEO (Mitchell Marsh)
Mitchell Marsh Video: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड (AUS vs SCO 1st T20) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते बुधवार 5 सितंबर को The Grange Cricket Club में खेला गया था जहां मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 9.4 ओवर में 156 रन ठोककर 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई और इन दोनों ने ही अपनी पारियों में 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
मिचेल मार्श ने एक ओवर में ठोके 30 रन
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कैप्टन मिचेल मार्श एक विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी उन्होंने बिल्कुल रहम नहीं दिखाया। मिचेल मार्श ने 12 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 325 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए और इसमें से 30 रन तो उन्होंने सिर्फ एक ओवर में ही ठोके।