ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टूर्नामेंट (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 09 जनवरी को मिशेल ओवन (Mitchell Owen) ने होबार्ट (Hobart Hurricanes) की टीम के लिए बेहद ही आक्रमक अंदाज़ में पारी की शुरुआत की और सिर्फ 9 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौके ठोककर 33 रन बनाए। गौरतलब है कि इसी बीच 24 साल के मिशेल ओवन अपनी पहली छह गेंद खेलते हुए विपक्षी तेज गेंदबाज़ लियाम स्कॉट (Liam Scott) के काल बन गए और उन्होंने एक ओवर में 21 रन ठोक डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना होबार्ट हरिकेन्स की इनिंग के दूसरे ही ओवर में घटी। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए यहां 25 साल के तेज गेंदबाज़ लियाम स्कॉट बॉलिंग करने आए थे जिनकी पहली गेंद डॉट होने के बाद मिशेल ओवेन ने सीधा छठा गेयर पकड़ लिया और अगली पांच गेंदों पर 2 चौके, 2 छक्के और एक सिंगल चुराकर पूरे 21 रन ठोके डाले।
BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडिया साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि मिशेल ओवल एडिलेड के बॉलर लियाम स्कॉट को एक ओवर में 21 रन ठोकने के बाद भी नहीं रुके और उन्होंने होबार्ट की इनिंग के तीसरे ओवर में इंग्लिश बॉलर ल्यूक वुड को भी शुरुआती दो गेंदों पर छक्के जड़े। हालांकि इसके बाद ल्यूक वुड ने यादगार वापसी की और मिशेल ओवेन को जेसन सांघा के हाथों कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।