Liam scott
Advertisement
BBL 10: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने खेला बड़ा दाव, इन दो युवा खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
By
IANS News
November 20, 2020 • 16:47 PM View: 1148
BBL 10: युवा खिलाड़ी लियाम स्कॉट (Liam Scott) और स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेत हुए नजर आएंगे। बीबीएल के 10वें सीजन की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है। स्कॉट मार्श शेफील्ड शील्ड में साउथ आस्ट्रेलिया के लिए चार मैच खेले थे। उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ मैच बचाने वाले 61 रनों की पारी खेली थी।
दूसरी तरफ जॉनसन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो स्ट्राइकर्स की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे। मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा, "हम लियाम और स्पेंसर का एडिलेड स्ट्राइकर्स में स्वागत करते हैं। हम उन्हें उनका पहला बीबीएल करार सौंप अच्छा महसूस कर रहे हैं।"
Advertisement
Related Cricket News on Liam scott
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement