Advertisement

BBL 10: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने खेला बड़ा दाव, इन दो युवा खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

BBL 10: युवा खिलाड़ी लियाम स्कॉट (Liam Scott) और स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेत हुए नजर आएंगे। बीबीएल के 10वें सीजन की शुरुआत 10 दिसंबर से हो...

Advertisement
 Adelaide Strikers signs Liam Scott and Spencer Johnson for Big Bash League 2020
Adelaide Strikers signs Liam Scott and Spencer Johnson for Big Bash League 2020 (Big Bash League 2020)
IANS News
By IANS News
Nov 20, 2020 • 04:47 PM

BBL 10: युवा खिलाड़ी लियाम स्कॉट (Liam Scott) और स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेत हुए नजर आएंगे। बीबीएल के 10वें सीजन की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है। स्कॉट मार्श शेफील्ड शील्ड में साउथ आस्ट्रेलिया के लिए चार मैच खेले थे। उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ मैच बचाने वाले 61 रनों की पारी खेली थी।

IANS News
By IANS News
November 20, 2020 • 04:47 PM

दूसरी तरफ जॉनसन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो स्ट्राइकर्स की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे। मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा, "हम लियाम और स्पेंसर का एडिलेड स्ट्राइकर्स में स्वागत करते हैं। हम उन्हें उनका पहला बीबीएल करार सौंप अच्छा महसूस कर रहे हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, "स्पेंसर बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज हैं और शेफील्ड शील्ड में हमने जो स्कॉट को देखा, उससे हम काफी प्रभावित हुए। हम इन युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने का काम जारी रखेंगे।' बता दें कि इस बार बिग बैश लीग को और अधिक रोचक बनाने के लिए उसमें तीन बदलाव भी किए गए हैं। ऐसे में इस बार बिग बैश लीग के रोचक होने की पूरी संभावना है।

Advertisement

Advertisement