Mitchell Santner Bowled Kusal Medis Video: मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने बीते रविवार, 10 नवंबर को दाबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 5 रनों से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। इसी बीच सेंटनर ने एक बार फिर अपनी स्पिन बॉलिंग का जादू दिखाया और एक मैजिकल डिलीवर के दम पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड किया।
मिचेल सेंटनर की ये जादुई बॉल श्रीलंका की इनिंग के तीसरे ओवर में ही देखने को मिली। वो अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे, ऐसे में उन्होंने विपक्षी टीम के विस्फोटक बैटर कुसल मेंडिस को फंसाने के लिए पहली ही बॉल 93 की रफ्तार से मिडिल स्टंप की लाइन पर फेंकी।
यहां से बॉल पिच से टकराने के बाद ऐसा घुमा की कुसल मेंडिस भौचक्के रह गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये बॉल मिडिल स्टंप की लाइन से स्पिन होकर बल्लेबाज़ को चमका देते हुए सीधा ऑफ स्टंप से टकराया था। यहां कुसल मेंडिस क्लीन बोल्ड हो गए। वो पूरी तरह हैरान थे और आउट होने के बाद निराश होकर विकेट की तरफ देखते नज़र आए। यही वजह है अब ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
A ripper from Mitchell Santner to remove Kusal Mendis!
— FanCode (@FanCode) November 10, 2024
The Kiwi spinner continues to enjoy his time out in the subcontinent #SLvNZonFanCode pic.twitter.com/aa0gyL2vpB