Mitchell Santner 103 Meter Six Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने शनिवार, 01 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले (NZ vs ENG 3rd ODI) में नंबर-7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 29 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) को एक 103 मीटर का मॉन्स्टर छक्का भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा न्यूजीलैंड की इनिंग के 32वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर 37 वर्षीय आदिल राशिद करने आए थे जो कि उनके कोटे का दूसरा ही ओवर था। इस ओवर की तीसरी गेंद डिलीवर करते हुए राशिद ने बड़ी गलती की और बॉल को मिचेल सेंटनर के हिटिंग एरिया में फेंका।
इसके बाद होना क्या था, मिचेल सेंटनर ने अपना पिछला घुटना जमीन पर टिकाया और एक ताकतवर स्लॉग स्विप खेलते हुए गेंद को 103 मीटर दूर स्टेडियम की छत पर पहुंचा दी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।