Mitchell Santner में आई Chris Gayle की आत्मा, खड़े-खड़े मारा 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO (Mitchell Santner 106M Six)
Mitchell Santner 106M Six: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC 2024) खेला जा रहा है जिसका सातवां मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) और टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के बीच चर्च स्ट्रीट पार्क में खेला गया था। इस मैच में सुपर किंग्स की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की और इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने एक मॉन्स्टर छक्का भी जड़ा।
सेंटनर ने मारा टूर्नामेंट का दूसरा सबसे लंबा छक्का
मिचेल सेंटनर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और अपनी स्पिनर गेंदबाज़ी के लिए ज्यादा जाने जाते हैं। लेकिन उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वो बैट से भी जलवे बिखेरने का दम रखते हैं।