VIDEO: बेजान मूर्त बना पाकिस्तानी बल्लेबाज़, मिचेल स्टार्क ने बुलेट गेंद से दूसरी बार किया ज़ीरो पर OUT
सिडनी टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने दोनों ही पारियों में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक को ज़ीरो के स्कोर पर आउट किया है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है। इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) के काल बन बनकर सामने आए हैं। दरअसल, स्टार्क ने सिडनी टेस्ट में अब्दुल्ला शफीक को एक बार नहीं बल्कि दोनों ही पारियों में ज़ीरो के स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेजा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। अब्दुल्ला शफीक सिडनी टेस्ट में एक भी रन बनाने में नाकाम रहे हैं। इस मुकाबले की पहली इनिंग में शफीक को स्टार्क ने उनकी दूसरी ही गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा था। वहीं ऐसा ही दूसरी इनिंग में भी देखने को मिला।
Trending
WHAT A BALL, STARC.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
- Australia on fire at SCG....!!!!!pic.twitter.com/Fxpr0vxare
जब अब्दुल्ला शफीक पाकिस्तान के लिए दूसरी इनिंग में सलामी बल्लेबाज़ी करने आए तब भी स्टार्क ने उन्हें ज्यादा देर मैदान पर टिकने नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने उन्हें एक बार फिर ज़ीरो के स्कोर पर आउट किया और इस बार उन्होंने बोल्ड करके शफीक को पवेलियन वापस भेजा। स्टार्क ने अपनी टीम को इनिंग का पहला ओवर करते हुए ही ये सफलता दिलवाई।
Also Read: Live Score
ये पाकिस्तानी बल्लेबाज़ जब स्टार्क की लहराती गेंद पर क्लीन बोल्ड हुआ तब ऐसा लगा मानो कोई बेजान मूर्त स्टंप के सामने खड़ी है। शफीक आउट होने के बाद पूरी तरह हैरान थे और अपना विकेट गंवाकर निराश होकर पवेलियन लौटे। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग में 313 रन बनाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया 299 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। खबर लिखे जाने तक दूसरी इनिंग में पाकिस्तान 21 रन बनाकर 2 विकेट गंवा चुकी है।