Mitchell Starc Bowled Harshit Rana: मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट के दौरान हर्षित राणा को धमकाते हुए ये कहा था कि 'वो उनसे तेज बॉल डाल सकते हैं।' इस घातक गेंदबाज़ ने एडिलेड टेस्ट में अपनी बात को सच साबित किया है। जी हां, मिचेल स्टार्क एडिलेड टेस्ट में पिंक बॉल से कहर बरपा रहे हैं और टीम इंडिया के खिलाफ विकेटों का पंजा खोल चुके हैं। इसी बीच उन्होंने हर्षित राणा को भी आईना दिखाया है।
मिचेल स्टार्क ने भारतीय इनिंग के 39वें ओवर में टीम इंडिया को एक के बाद एक दो झटके दिये। यहां उन्होंने अपनी आग उगलती यॉर्कर से ये कमाल करके दिखाया। स्टार्क ने पहले रविचंद्रन अश्विन को दूसरी बॉल पर LBW करके आउट किया और फिर ओवर की पांचवीं बॉल पर एक घातक लहराती यॉर्कर डालते हुए हर्षित राणा के स्टंप उड़ा दिये।
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क ने कहीं ना कहीं भारतीय टीम के यंग गन गेंदबाज़ को घुटने पर लाकर ये दिखा दिया है कि भले ही वो अपने करियर के पिक पर नहीं हैं, लेकिन उनकी रफ्तार में आज भी कोई कमी नहीं आई है। ये भी जान लीजिए कि स्टार्क पिंक बॉल से एडिलेड टेस्ट में अश्विन और हर्षित के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली का भी शिकार कर चुके हैं।
The inswinging peach of a yorker gets Mitchell Starc his fifth wicket!#AUSvIND | #DeliveredWithSpeed | @NBN_Australia pic.twitter.com/SwVIHFiNhK
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024