Moeen Ali: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली अपनी सटीक गेंदबाज़ी और विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शायद ही किसी को इस बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी के मुश्किल दिनों के बारे में पता होगा। हाल ही में खुद मोइन अली ने अपने कठिन दिनों का याद करते हुए बताया है कि कैसे वह अपने पिता के दोस्त के बेटे के पैड्स पहनकर ट्रेनिंग करते थे जो कि उनके लिए काफी मुश्किल होता था।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मोइन अली का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने बातचीत करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया है। मोइन ने कहा, 'मेरे पिता मुझसे कहते थे मुझे अपनी लाइफ के दो साल दे दो। स्कूल के बाद हम पार्क में ट्रेनिंग करते थे। वो कहते थे 2 साल मुझे दे दो उसके बाद जो चाहें वो करना।'
उन्होंने आगे कहा, 'बेशक, मैं दूसरे बच्चों की तरह दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहता था। लेकिन साथ ही मेरे पिता का जुनून था जिसने मेरा ध्यान केंद्रित रखा और मुझे कायम किया। हमने यह सोच लिया था कि हम अपना लक्ष्य प्राप्त करने जा रहे हैं। मुझे ये रवैया मेरे पिता से मिला।'
The story of a boy who had the Valimai to dream big! An inspirational narration by Mo bhai! #WhistlePodu #Yellove @Dream11 #DreamBigDream11 pic.twitter.com/AovQa9F8JX
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2022
.jpg)