Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहम्मद आमिर ने बल्लेबाज़ को दिखाया आईना, क्लीन बोल्ड करके किया स्पेशल सेलिब्रेशन; देखें VIDEO

मोहम्मद आमिर कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी लहराती और आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर जलवे बिखेर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for मोहम्मद आमिर ने बल्लेबाज़ को दिखाया आईना, क्लीन बोल्ड करके किया स्पेशल सेलिब्रेशन;
Cricket Image for मोहम्मद आमिर ने बल्लेबाज़ को दिखाया आईना, क्लीन बोल्ड करके किया स्पेशल सेलिब्रेशन; (Mohammad Amir)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 13, 2022 • 05:17 PM

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर अपनी लहराती और आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। इस समय आमिर कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तल्लावाह टीम का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर की गेंद बल्लेबाज़ को बीट करते हुए स्टंप को उखाड़ती नज़र आ रही है। बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद मोहम्मद आमिर नए अंदाज में विकेट सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 13, 2022 • 05:17 PM

यह वीडियो टूर्नामेंट के 12वें मुकाबला का है। जमैका तल्लावाह और त्रिनबागो नाइट राइडर्स आमने-सामने थी। इस मैच में मोहम्मद आमिर ने अपने कोटे के चार ओवर में महज़ 15 रन खर्चे और टीम के लिए 2 सफलताएं हासिल की। मोहम्मद आमिर की रफ्तार के आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ बेहद ही संघर्ष करते दिख रहे थे। इसी बीच आमिर ने सुनील नरेल को क्लीन बोल्ड करके स्पेशल सेलिब्रेशन किया।

Trending

आमिर का सेलिब्रेशन त्रिनिबागो की पारी के पहले ओवर में ही देखने को मिली। त्रिनिबागो के लिए टिनो वेबस्टर के साथ सुनील नरेन ओपनिंग करने आए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर आमिर ने नरेन को सामने देखकर फुल लेथ गेंद फेंकी। इस बॉल में रफ्तार थी जिसके कारण नरेन पूरी तरह बीट हो गए। यह गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर टकराई और विकेट जमीन पर जा गई। बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद मोहम्मद आमिर अपने दोनों हाथों को जोर-जोर से झूमाकर सेलिब्रेट करते दिखे।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि हाल ही में आमिर चर्चाओं में थे। दरअसल, एशिया कप से पहले पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मोहम्मद आमिर का नाम शाहीन की परफेक्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर ट्रेंड करा दिया था। हालांकि सेलेक्टर्स ने टीम में उनका चुनाव नहीं किया। यही वज़ह थी जिस कारण मोहम्मद आमिर चर्चाओं में रहे।

Advertisement

Advertisement