पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर अपनी लहराती और आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। इस समय आमिर कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका तल्लावाह टीम का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर की गेंद बल्लेबाज़ को बीट करते हुए स्टंप को उखाड़ती नज़र आ रही है। बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद मोहम्मद आमिर नए अंदाज में विकेट सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।
यह वीडियो टूर्नामेंट के 12वें मुकाबला का है। जमैका तल्लावाह और त्रिनबागो नाइट राइडर्स आमने-सामने थी। इस मैच में मोहम्मद आमिर ने अपने कोटे के चार ओवर में महज़ 15 रन खर्चे और टीम के लिए 2 सफलताएं हासिल की। मोहम्मद आमिर की रफ्तार के आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ बेहद ही संघर्ष करते दिख रहे थे। इसी बीच आमिर ने सुनील नरेल को क्लीन बोल्ड करके स्पेशल सेलिब्रेशन किया।
आमिर का सेलिब्रेशन त्रिनिबागो की पारी के पहले ओवर में ही देखने को मिली। त्रिनिबागो के लिए टिनो वेबस्टर के साथ सुनील नरेन ओपनिंग करने आए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर आमिर ने नरेन को सामने देखकर फुल लेथ गेंद फेंकी। इस बॉल में रफ्तार थी जिसके कारण नरेन पूरी तरह बीट हो गए। यह गेंद सीधा ऑफ स्टंप पर टकराई और विकेट जमीन पर जा गई। बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद मोहम्मद आमिर अपने दोनों हाथों को जोर-जोर से झूमाकर सेलिब्रेट करते दिखे।
Stumps everywhere! #CPL22 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/mcNROmPh8F
— CPL T20 (@CPL) September 13, 2022