Asian Games Cricket Final: एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट इवेंट का फाइनल भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच शनिवार (7 अक्टूबर) को खेला गया था जो कि बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और प्रतियोगिता में उच्च रैंकिंग वाली टीम होने के कारण भारत को गोल्ड मेडल मिला। लेकिन इसी बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, इस मैच में अफगानिस्तान की इनिंग के दौरान मोहम्मद शाहजाद (Mohammad Shahzad) विवादित तरीके से आउट हुए।
मोहम्मद शाहजाद को अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट दिया गया था। यह घटना अफगानी इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने शाहजाद को फॉलो करते हुए एक बाउंसर फेंकने का प्रयास किया था। शाहजाद अपने लिए जगह बनाकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन तेजी से आती गेंद पर वह ऐसा कर नहीं सके।
Arshdeep Singh gets into the act
— Sony LIV (@SonyLIV) October 7, 2023
Mohammad Shehzad departs, and #TeamIndia are on right now in the #AsianGames #Cricket Final
The LIVE action continues on #SonyLIV, don't miss out a moment! #HangzhouAsianGames #Cheer4India pic.twitter.com/6quG9qkaJP
अर्शदीप की गेंद शाहजाद के बैट के काफी करीब और बाजू पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इस दौरान विकेटकीपर समेत पूरी भारतीय टीम ने जोरदार अपील की। शाहजाद को भरोसा था कि वह आउट नहीं हैं और अंपायर भी यह जानते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंपायर को लगा कि वह गेंद शाहजाद के बैट से टकराई है जिस वजह से उन्होंने अफगानी बल्लेबाज को आउट करार दे दिया।