GT vs LSG : शमी की कहर बरपाती बॉल पर भौचक्के रह गए मनीष पांडे, बोल्ड होकर लौट गए पवेलियन, देखें VIDEO
आईपीएल 15 का चौथा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच खेला जा रहा है।
आईपीएल सीजन 15 का चौथा मैच टूर्नामेंट की दो नई नवेली टीम यानि लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाज़ी के दम पर लखनऊ के टॉप ऑर्डर पर कहर बरपाया। इसी दौरान उन्होंने मनीष पांडे को भी बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच में लखनऊ की टीम ने शुरुआती चार विकेट जल्दी गंवा दिए थे, जिसके बाद दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी के अर्धशतक के दम पर टीम ने गुजरात के सामने 159 रनों का टारगेट सेट किया है। मैच के दौरान एक समय ऐसा भी था, जब लखनऊ की टीम के चार विकेट सिर्फ 29 रन पर ही गिर गए थे जिसकी असली वज़ह थे मोहम्मद शमी। इस तेज गेंदबाज़ ने अपने कोटे के चार ओवरों में 25 रन खर्चेते हुए तीन विकेट चटकाए। इसी दौरान उन्होंने मनीष पांडे को भी आउट किया और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending
दरअसल, लखनऊ की पारी का पांचवां ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए थे। शमी ने ओवर की तीसरी बॉल 141.2 kmh की स्पीड से डिलिवर की, जिस पर मनीष पांडे बिल्कुल ही भौचक्के रह गए। शमी की ये बॉल मनीष पांडे के पास से इतनी तेजी से गुजरी की इस खिलाड़ी का बल्ला तक ठीक से नीचे नहीं आ सका था। हालांकि, मज़े की बात ये भी रही कि शमी की ये बॉल विकेटों पर हल्का सा लगने के बाद कीपर के हाथों में चली गई और उसके बाद विकेट पर लगी बेल्स नीचे गिरी।
Shami to Pandey, OUT
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 28, 2022
Gem gem gem!
Manish Pandey b Mohammed Shami 6 (5b 1x4 0x6) SR: 120. pic.twitter.com/Vdw69Vhjhp
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाज़ी से यह तो साफ कर दिया है कि वह इस सीजन विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाने वाले हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो गुजरात की टीम 159 रनों का पीछा करते हुए पावरप्ले के खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना चुकी है। पांड्या की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए अभी भी 63 बॉल पर 89 रनों की दरकार है।