Advertisement

मियां भाई मैजिक... लहराती गेंद से जोस का मिडिल स्टंप दिया हिला; देखें VIDEO

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल मैच में मोहम्मद सिराज ने जोस बटलर को शून्य के स्कोर पर आउट किया। बटलर मैच में अपना खाता तक नहीं खोल सके।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 23, 2023 • 18:44 PM
Cricket Image for मियां भाई मैजिक... लहराती गेंद से जोस का मिडिल स्टंप दिया हिला; देखें VIDEO
Cricket Image for मियां भाई मैजिक... लहराती गेंद से जोस का मिडिल स्टंप दिया हिला; देखें VIDEO (Mohammed Siraj)
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज आईपीएल 2023 में बेहद शानदार लय में गेंदबाज़ी कर रहे हैं। इस सीजन सिराज ने लगभग हर मैच में अपनी टीम को शुरुआती ओवर में विकेट दिलवाएं हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। जी हां, आरसीबी बनाम आरआर मुकाबले में भी सिराज ने अपनी लहराती गेंद का दम दिखाया और जोस बटलर को बिना खाता खोले ही पवेलियन जाना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के पहले ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने बटलर को बोल्ड किया। सिराज ने नई गेंद को अपनी रफ्तार के साथ लहराकर जोस बटलर को भौचक्का कर दिया था। बटलर गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन यहां वह सिराज की बॉल की लाइन लेंथ को परख नहीं सके। वह गेंद को मिस कर बैठे जिसके बाद बॉल स्टंप से टकराया और बटलर की इनिंग समाप्त हो गई।

Trending


बटलर के आउट होने के बाद गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजदूगी में) काफी जोश में नज़र आए क्योंकि इस मुकाबले में यह दोनों ही खिलाड़ी जोस बटलर के विकेट के महत्व को समझते थे। चिन्नास्वामी का स्टेडियम बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत माना जाता है। ऐसे में बटलर का शून्य के स्कोर पर आउट होना आरसीबी के लिए बड़ी सफलता थी।

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि आरसीबी और आरआर के मैच में सिर्फ जोस बटलर ही बिना खाता खोल आउट नहीं हुए, बल्कि विराट कोहली भी यहां एक भी रन नहीं बना पाए। विराट कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पहली गेंद पर गोल्डन डक पर आउट किया था। हालांकि विराट कोहली के आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) ने टीम की पारी को संभाला और टीम ने 20 ओवर में 189 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।


Cricket Scorecard

Advertisement