रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज आईपीएल 2023 में बेहद शानदार लय में गेंदबाज़ी कर रहे हैं। इस सीजन सिराज ने लगभग हर मैच में अपनी टीम को शुरुआती ओवर में विकेट दिलवाएं हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। जी हां, आरसीबी बनाम आरआर मुकाबले में भी सिराज ने अपनी लहराती गेंद का दम दिखाया और जोस बटलर को बिना खाता खोले ही पवेलियन जाना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के पहले ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने बटलर को बोल्ड किया। सिराज ने नई गेंद को अपनी रफ्तार के साथ लहराकर जोस बटलर को भौचक्का कर दिया था। बटलर गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन यहां वह सिराज की बॉल की लाइन लेंथ को परख नहीं सके। वह गेंद को मिस कर बैठे जिसके बाद बॉल स्टंप से टकराया और बटलर की इनिंग समाप्त हो गई।
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
An extraordinary delivery THAT @mdsirajofficial cleans up Jos Buttler and continues his habit of striking early for @RCBTweets!
#TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/YE4ge4tAU0
बटलर के आउट होने के बाद गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजदूगी में) काफी जोश में नज़र आए क्योंकि इस मुकाबले में यह दोनों ही खिलाड़ी जोस बटलर के विकेट के महत्व को समझते थे। चिन्नास्वामी का स्टेडियम बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत माना जाता है। ऐसे में बटलर का शून्य के स्कोर पर आउट होना आरसीबी के लिए बड़ी सफलता थी।