भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर गुस्सा दिखे। दरअसल, विकेट के पीछे से सिराज को पंत का साथ नहीं मिला था जिस वजह से चेन्नई टेस्ट में मोहम्मद सिराज का पहला विकेट उनके हाथ आते-आते रह गया।
ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। सिराज अच्छी बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन उन्हें अब तक विकेट नहीं मिला था। ऐसे में उन्होंने जाकिर हसन को अपनी रफ्तार से फंसाया। उन्होंने ओवर की पांचवीं बॉल बांग्लादेशी बैटर के सीधा पैड पर मारी जिसके बाद सिराज ने जोरदार अपील की।
उनका मानना था कि यहां जाकिर हसन आउट हो गए हैं, लेकिन अंपायर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। ऐसे में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को रिव्यू लेने को कहा, लेकिन वो भी सिराज से सहमत नहीं थे। वो बोले कि 'गेंद में हाईट नहीं है, निकल जाएगी लेग साइड से।' इसी बीच विकेटकीपर ऋषभ पंत का साथ भी बॉलर को नहीं मिला जिस वजह से टीम इंडिया ने रिव्यू नहीं लिया।
Mohammed Siraj was convincing it was out, but Pant & Rohit says going down and India do not review.
— Ayush (@vkkings007) September 20, 2024
Justice for Siraj pic.twitter.com/gafeldPlNc