IND vs BAN 1st Test: भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, चौथे दिन के खेले के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ नाजमुल हुसैन शांतो को स्लेज करते कैमरे में कैद हुए। सिराज शांतो को उकसाकर उनसे गलती करवाना चाहते थे, लेकिन इस दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बिल्कुल शांत नज़र आया और सिर्फ मुस्कुराता रहा। यही वज़ह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह घटना मेजबान टीम की पारी के 34वें ओवर में घटी। बांग्लादेश बिना किसी नुकसान के 93 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुका था। भारतीय गेंदबाज़ बेबस और परेशान नज़र आ रहे थे, ऐसे में सिराज ने गेंदबाज़ी करते हुए वेल सेट बल्लेबाज़ शांतो को स्लेज करके परेशान करना चाहा। इस ओवर के दौरान वह लगातार शांतो को आंखें दिखाकर कुछ ना कुछ कहते रहे, लेकिन शांतो ने अपना आपा नहीं खोया और सिर्फ मुस्कान से गेंदबाज़ को जवाब दिया।
The Siraj-Shanto episode pic.twitter.com/JUwFKk7kgg
— The Game Changer (@TheGame_26) December 17, 2022
लिटन दास को किया था स्लेज: बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेश के खिलाफ सिराज स्लेजिंग करते नज़र आए थे। मेजबानों की पहली पारी में तेज गेंदबाज़ ने लिटन दास को परेशान किया था। इस घटना के दौरान लिटन अपना आपा खो बैठे और दोनों खिलाड़ियों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई। बाद में सिराज ने लिटन को बोल्ड करके पवेलियन भेजा था।