कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर बेहद शांत नज़र आते हैं। काफी कम ही ऐसे मौके देखे गए जब यह खिलाड़ी मैदान पर आक्रमक नज़र आया, लेकिन RCB vs CSK मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जब धोनी की आंखों में गुस्सा दिखा। जी हां, मैदान पर माही को गुस्सा आया लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहें अपने खिलाड़ी को अपनी नाराजगी जाहिर की।
दरअसल, यह घटना महीश पथिराना के ओवर में घटी। वेन पार्नेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेला। यहां धोनी ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ी मोईन अली को तैनात कर रखा था। मोईन ने गेंद को रोक लिया, लेकिन इसके बाद वह काफी सुस्ती दिखाते नज़र आए। इसका फायदा विपक्षी टीम ने लिया और तेजी से दौड़कर एक रन चुरा लिया।
गौरतलब है कि यहां मैच के अहम मौके पर अपने खिलाड़ी की सुस्ती से धोनी नाराज हुए। हालांकि इसके बावजूद धोनी ने मोईन को कुछ कहा नहीं, लेकिन उनकी आंखों से यह साफ झलक रहा था कि वह मोईन अली की फील्डिंग से काफी नाखुश हैं। यही वजह है अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) April 18, 2023