धोनी, भारत बनाम श्रीलंका ()
25 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में भारतीय टीम का शानदार खेल जारी है। भारत ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को संघर्ष भरे मैच में 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे में धोनी और भुवनेश्वर ने कमाल की बल्लेबाजी की और श्रीलंका के खेमें से जीत निकाल कर लेते आए थे।
PHOTOS: देखिए टीम इंडिया के क्रिकेटर उमेश यादव की हॉट वाइफ, हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने
धोनी और भुवी के बीच 100 रन की पार्टनरशिप 8वें विकेट के लिए हुई थी जिसके कारण ही भारत को शानदार जीत मिली। हालांकि श्रीलंका के स्पिननर अकिला धनंजय परेरा ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट चटकाए। लेकिन अकिला धनंजय परेरा का यह काबिलेतारीफ परफॉर्मेंस श्रीलंका को हार से नहीं बचा सका। आगे देखें कैसे धोनी की किस्मत ने दिया साथ और भारत को मिली जीत►