Advertisement

माही जैसा कोई नहीं! साल 2011 में थाला ने जीता था दिल; बेयरस्टो की तरह दंग खड़े थे इयान बेल

सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपील वापस लेकर रन आउट हो चुके इयान बेन को वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 03, 2023 • 13:22 PM
माही जैसा कोई नहीं! साल 2011 में थाला ने जीता था दिल; बेयरस्टो की तरह दंग खड़े थे इयान बेल
माही जैसा कोई नहीं! साल 2011 में थाला ने जीता था दिल; बेयरस्टो की तरह दंग खड़े थे इयान बेल (Image Source: Google)
Advertisement

एशेज सीरीज 2023 में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने बीती शाम लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली हो, लेकिन इंग्लिश फैंस मेहमान टीम से काफी नाराज हुए। दरअसल, जॉनी बेयरस्टो को एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे से रन आउट किया था, यहां थर्ड अंपायर ने घटना का रिप्ले देखा और बल्लेबाज़ को आउट पाया। लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी और इंग्लिश फैंस बेयरस्टो के रन आउट को खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं।

जॉनी बेयस्टो के विवादित तरीके से आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा है। इस घटना पर दो गुट बन चुके हैं, जिसमें से एक का मानना है कि जॉनी बेयस्टो नियमों के तहत आउट हैं जिसमें कुछ गलत नहीं, वहीं दूसरे गुट का कहना है कि भले ही बेयरस्टो आउट हुए लेकिन यह स्पिरिट ऑफ गेम के खिलाफ है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ है।

Trending


जी हां, फैंस को थाला धोनी की याद आई है। साल 2011, इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ इयान बेन भी विवादित तरीके से आउट हो गए थे। दरअसल, मैदान पर इयोन मोर्गन और इयान बेन बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच मोर्गन ने इशांत शर्मा की एक गेंद पर लेग साइड की तरफ शॉट खेला था।

गेंद बाउंड्री के पास पहुंच गई थी, जहां प्रवीण कुमार ने गेंद को रोककर वापस स्ट्राइकरएंड पर थ्रो किया। यहां इंग्लिश खिलाड़ियों को लगा की गेंद बाउंड्री को छू चुकी है ऐसे में वह निश्चिंत हो गए। इसी बीच भारतीय फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप उड़ा दिये। भारतीय टीम ने अपील की और फिर थर्ड अंपायर ने इयान बेल को आउट पाया।

Also Read: Live Scorecard

इयान बेल आउट हो चुके थे और इनिंग ब्रेक भी हो चुका था। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि ब्रेक के बाद मोर्गन के साथ एक नया बल्लेबाज़ मैदान पर उतरेगा, लेकिन यहां इयान बेल ही बल्लेबाज़ी करने आए जिसका कारण थे महेंद्र सिंह धोनी। दरअसल, धोनी को विपक्षी खिलाड़ी को इस तरह आउट करना सही नहीं लगा जिस वजह से उन्होंने टीम अपील वापस ले ली थी। यही कारण है अब यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह घटना साबित करती है कि माही जैसा कोई नहीं है।


Cricket Scorecard

Advertisement