WATCH देखिए कैसे धोनी ने 'स्पाइडर' की फुर्ती से किया सेगवे राइड, हर कोई रह गया चकित Images (Twitter)
24 जनवरी। भारत ने बुधवार को मेक्लीन पार्क में खेले गए पहले वनडे में मेजबान न्यूजीलैंड को बेहद आसानी से आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
भारत की इस जीत के हीरो चाइनामैन कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी रहे। कुलदीप ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं शमी ने तीन विकेट।
इन दोनों के दम पर ही भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड को महज 157 रनों पर ढेर कर दिया।