Muhammad Haris: 21 वर्षीय पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस घरेलू टूर्नामेंट में तबाही मचा रहे हैं। पाकिस्तान में नेशनल वन डे कप का 18वां मुकाबला खैबर पख्तूनख्वा और उत्तरी टीम के बीच खेला जा रहा है जिसमें हारिस ने 244 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अंदाज में 61 रन ठोके। अपनी पारी के दम पर हारिस ने एक बार फिर सभी को प्रभावित किया है।
मोहम्मद हारिस ने यहां 25 गेंदों पर 61 रन बनाए। इस दौरान हारिस ने चौके छक्कों की बारिश की। हारिस के बैट से चौके कम और छक्के ज्यादा निकले। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। यानी इस 21 वर्षीय बल्लेबाज़ ने महज चौके छक्कों की बदौलत 9 गेंदों पर 46 रन ठोक दिये थे। हारिस को पाकिस्तान का एबी डी विलियर्स कहा जाता है और एक बार फिर उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट से हो रही है।
A blistering -ball fifty by @iamharis63 #KPvNOR | #PakistanCup pic.twitter.com/PR2cHxspvn
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) December 21, 2022
हारिस की पारी का वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक युवा खिलाड़ी की तारीफों में पुल बांध रहे हैं। हारिस के स्कूप शॉट को भी काफी सराहा जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए हारिस को पाकिस्तान का फ्यूचर बताया है, वहीं एक यूजर ने हारिस को पाकिस्तानी का आगामी एबी डी विलियर्स कहा है।
