Advertisement

पाकिस्तानी डी विलियर्स ने मचाई तबाही, 9 गेंदों पर चौके छक्कों से ठोक दिए 46 रन; देखें VIDEO

21 वर्षीय पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस को पाकिस्तान का एबी डी विलियर्स कहा जाता है। हारिस ने नेशनल वनडे कप में 244 की स्ट्राइक रेट से 61 रन ठोके हैं।

Advertisement
Cricket Image for पाकिस्तान डी विलियर्स ने मचाई तबाही, 9 गेंदों पर चौके छक्को से ठोक दिए 46 रन; देखे
Cricket Image for पाकिस्तान डी विलियर्स ने मचाई तबाही, 9 गेंदों पर चौके छक्को से ठोक दिए 46 रन; देखे (Muhammad Haris)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 21, 2022 • 02:55 PM

Muhammad Haris: 21 वर्षीय पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस घरेलू टूर्नामेंट में तबाही मचा रहे हैं। पाकिस्तान में नेशनल वन डे कप का 18वां मुकाबला खैबर पख्तूनख्वा और उत्तरी टीम के बीच खेला जा रहा है जिसमें हारिस ने 244 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अंदाज में 61 रन ठोके। अपनी पारी के दम पर हारिस ने एक बार फिर सभी को प्रभावित किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 21, 2022 • 02:55 PM

मोहम्मद हारिस ने यहां 25 गेंदों पर 61 रन बनाए। इस दौरान हारिस ने चौके छक्कों की बारिश की। हारिस के बैट से चौके कम और छक्के ज्यादा निकले। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। यानी इस 21 वर्षीय बल्लेबाज़ ने महज चौके छक्कों की बदौलत 9 गेंदों पर 46 रन ठोक दिये थे। हारिस को पाकिस्तान का एबी डी विलियर्स कहा जाता है और एक बार फिर उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट से हो रही है।

Trending

हारिस की पारी का वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक युवा खिलाड़ी की तारीफों में पुल बांध रहे हैं। हारिस के स्कूप शॉट को भी काफी सराहा जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए हारिस को पाकिस्तान का फ्यूचर बताया है, वहीं एक यूजर ने हारिस को पाकिस्तानी का आगामी एबी डी विलियर्स कहा है।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद हारिस को हीरोगिरी पड़ी भारी, आखें के पास लगी गंभीर चोट

गौरतलब है कि 21 वर्षीय मोहम्मद हारिस पाकिस्तानी जर्सी में भी नज़र आ चुके हैं। हारिस एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 4 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में हारिस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 गेंदों पर 28 रनों की तूफानी पारी खेली थी। टी-20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 138.66 का रहा है। लिस्ट ए में की उनकी औसत 30.50 की रही है। 

Advertisement

Advertisement