Aus vs Pak 3rd ODI: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ब्रेन फेड मोमेंट देखने को मिले हैं। यह ऐसी घटनाएं होती है जब कोई खिलाड़ी खराब फैसले लेता है और आसान सा काम नहीं कर पाता। ऐसा ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में देखने को मिला। इस बार ब्रेन फेड का शिकार हुई पाकिस्तान की विकेटकीपर खिलाड़ी मुनीबा अली।
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी ओवरों में देखने को मिली। जेस जोनासन ने फतीमा सना की गेंद पर शॉट खेला था। यहां गेंद का बैट से अच्छा संपर्क नहीं हुआ जिसके बाद वह लुढ़ककर विकेटकीपर के पास पहुंच गई। यहां मुनीबा अली के पास बल्लेबाज़ को रन आउट करने का काफी समय था, लेकिन उनका ब्रेन फेड हुआ और वह ऐसा नहीं कर सकी। यही कारण है अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
What has happened here #AUSvPAK pic.twitter.com/dN5B5h8xfz
— 7Cricket (@7Cricket) January 21, 2023
फैंस ने किया रिएक्ट: यह वीडियो सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, 'पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी पुरुष के नक्शे कदम पर चल रही है।', एक अन्य यूजर ने पाकिस्तानी विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल को याद किया और उन्हें मुनीबा अली का रोल मॉडल कहा। एक यूजर ने तो मैच पर ही सवाल उठाया और लिखा, 'कहीं यह मैच फिक्स तो नहीं?' ऐसे ही कई रिएक्शन देखने को मिले हैं।