Advertisement
Advertisement
Advertisement

फिन एलन के फिर काल बने मुस्तफिजुर रहमान, रनों के लिए तरसा कीवी बल्लेबाज; देखें VIDEO

फिन एलन का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में भी संघर्ष करते नजर आए हैं।

Advertisement
फिन एलन के फिर काल बने मुस्तफिजुर रहमान, रनों के लिए तरसा कीवी बल्लेबाज; देखें VIDEO
फिन एलन के फिर काल बने मुस्तफिजुर रहमान, रनों के लिए तरसा कीवी बल्लेबाज; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 23, 2023 • 05:29 PM

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार (23 सितंबर) को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर, ढाका में हो रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और 15 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर आउट हुए। एलन का विकेट एक बार फिर मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाया जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 23, 2023 • 05:29 PM

दरअसल, इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी फिन एलन को मुस्तफिजुर रहमान ने ही आउट करके पवेलियन वापस लौटने को मजबूर किया था और जब दूसरे मुकाबले में फिन एलन बल्लेबाजी करने आए तब फिर एक बार वही नजारा फैंस को देखने को मिला जो कि उन्हें पहले मैच में देखा था।

Trending

मुस्तफिजुर रहमान ने एक बार फिर एंगल के साथ बाहर जाती गेंद पर फिन एलन को फंसाया। 7वें ओवर की पहली गेंद बांग्लादेशी गेंदबाज ने 134.4 kph की रफ्तार से डिलीवर की थी। इस गेंद पर एलन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, जिसकी कोशिश में वह अपना बल्ला का ऐज गेंद पर लगा बैठे, इसके बाद गेंद को स्लिप पर फील्डर ने पकड़ लिया और एलन की पारी का अंत हो गया। बता दें कि कुछ इसी तरह सीरीज के पहले मैच में भी एलन ने अपना विकेट गंवाया था।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद बांग्लादेश ने उन्हें 49.2 ओवर में 254 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडेल (68) और हेनरी निकोल्स (49) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये। ऐसे में अब यहां से यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बांग्लादेश की टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के द्वारा रखा गया 255  रनों का टारगेट चेज कर पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement