न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार (23 सितंबर) को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर, ढाका में हो रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और 15 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर आउट हुए। एलन का विकेट एक बार फिर मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाया जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी फिन एलन को मुस्तफिजुर रहमान ने ही आउट करके पवेलियन वापस लौटने को मजबूर किया था और जब दूसरे मुकाबले में फिन एलन बल्लेबाजी करने आए तब फिर एक बार वही नजारा फैंस को देखने को मिला जो कि उन्हें पहले मैच में देखा था।
Deja vu? No! It's the 2nd ODI and Fizz is still on
— FanCode (@FanCode) September 23, 2023
.
.#BANvNZ @Mustafiz90 pic.twitter.com/DEaaqirAYc
मुस्तफिजुर रहमान ने एक बार फिर एंगल के साथ बाहर जाती गेंद पर फिन एलन को फंसाया। 7वें ओवर की पहली गेंद बांग्लादेशी गेंदबाज ने 134.4 kph की रफ्तार से डिलीवर की थी। इस गेंद पर एलन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, जिसकी कोशिश में वह अपना बल्ला का ऐज गेंद पर लगा बैठे, इसके बाद गेंद को स्लिप पर फील्डर ने पकड़ लिया और एलन की पारी का अंत हो गया। बता दें कि कुछ इसी तरह सीरीज के पहले मैच में भी एलन ने अपना विकेट गंवाया था।
.
— FanCode (@FanCode) September 21, 2023
.#BANvNZ @Mustafiz90 pic.twitter.com/TqH8HiCLSk