Watch Mustafizur Rahman’s slower ball goes for a beamer; Tom Latham collects a four through fine leg (Image Source: Google)
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के मैदान पर खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने कीवियों पर एक रोमांचक जीत हासिल की।
इस दौरान मैच के न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब कीवी कप्तान टॉम लैथम ने एक बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर एक अजीबोगरीब शॉट खेलते हुए एक चौका बटोरा।
आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 20 रनों की जरूरत थी। पांचवी गेंद पर मुस्तफिजुर ने एक धीमी गेंद डालने की कोशिश की जो उनके हाथ से छूट गई और और वो बीमर में बदल गई। पहले लैथम गेंद से बचने के लिए झुक गए लेकिन इस दौरान उनका बल्ला ऊपर ही था और गेंद बल्ले से लगकर चौके के पीछे चौके के लिए चली गई।
What was that from Latham pic.twitter.com/q9Bd8ZVTWj
— Jabjabavas (@jabjabavas) September 3, 2021