बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला शनिवार (11 नवंबर) को पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश की कप्तानी नाजमुल हुसैन शांतो कर रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए 57 गेंदों पर 45 रनों की एक अच्छी पारी भी खेली। शांतो को बल्लेबाजी करता देख एक समय ऐसा लग रहा था मानो आज वह पुणे के मैदान पर एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन इसी बीच वह गलती कर बैठे और उन्होंने अपना विकेट रन आउट होकर गंवा दिया।
दरअसल, यह घटना बांग्लादेश की इनिंग के 28वें ओवर में घटी। सीन एबॉट की बॉल पर शांतो ने शॉट खेलकर रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। वह एक रन ले चुके थे, लेकिन फिर उन्होंने मार्नस लाबुशेन को कछुआ सा धीमा समझने की गलती की। यह गेंद लाबुशेन ने स्क्वायर लेग की तरफ पकड़ी थी जिसके बाद उन्होंने विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया।
शांतो यहां दूसरे रन के लिए दौड़ चुके थे और उन्होंने पूरी जान से डाइव भी लगाई, लेकिन तब तक मार्नस अपना काम कर चुके थे और विकेटकीपर के हाथों में बॉल था। इंगलिस ने यहां बचा हुआ काम किया और उन्होंने स्टंप गिराते हुए शांतो की पारी को खत्म कर डाला। यही वजह है अब हर कोई लाबुशेन की तारीफ और शांतो के फैसले को फजीहत उड़ा रहा है।