Nasim Shah Video: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने कंधे की चोट के कारण शामिल नहीं हो सके हैं। नसीम एशिया कप के दौरान इंजर्ड हो गए थे जिसके बाद अब वह अपनी फिटनेस पाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तान गेंदबाज का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी मां को याद करके रोते नजर आए हैं। नसीम की इस वीडियो में दर्द झलक रहा है।
आपको बता दें कि नसीम शाह की मां का स्वर्गवास हो चुका है। किसी भी बेटे की तरह नसीम भी अपनी मां के बेहद करीब थे और अपनी कामियाबी को अपनी मां की आंखों में देखना चाहते थे, लेकिन जिस दिन नसीम ने पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया उसी दिन नसीम की माता दुनिया छोड़कर चली गई। जी हां, नसीम की मां अपने बेटे को पाकिस्तान की क्रिकेट जर्सी में नहीं देख सकी थी जिसका नसीम को आज भी दुख होता है।
This video will break your heart Naseem Shah crying while remembering his mother after his surgery.
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) October 4, 2023
Maa pic.twitter.com/pnKaTy9ptq
आपको बता दें कि 35 सेकेंड के वायरल वीडियो में भी नसीम अपनी मां को याद करके रोते दिखे हैं। वह यहां भी अपनी मां को गर्व महसूस करवाने की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि नसीम शाह के कंधे की सफल सर्जरी पूरी हो चुकी है। नसीम ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। नसीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने इंजरी से जुड़ी अपडेट दी।
Alhamdulillah, I'm recovering well. Your prayers and well wishes have been my strength. Thank you all for your support. pic.twitter.com/1oQUgU2KdT
— Naseem Shah (@iNaseemShah) October 4, 2023