Nathan Lyon Magical Ball Video: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक (Virat Kohli Century) ठोककर टीम इंडिया को और भी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 143 बॉल का सामना करके नाबाद 100 रन बनाए जिसके दौरान उन्हें किस्मत का भी खूब साथ मिला।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, विराट कोहली का अपनी 81वीं इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकने का सपना एक बार फिर टूट सकता था और उनके लिए नाथन लियोन की जादुई बॉल विलेन बन सकती थी। लेकिन यहां विराट की किस्मत उन पर मेहरबान नज़र आई और वो बाल-बाल बच गए।
ये घटना भारतीय इनिंग के 114वें ओवर में घटी। नाथन लियोन के ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली सामने थे। यहां लियोन ने ऑफ साइड में बॉल डिलीवर करके एक जादुई गेंद फेंकी जो कि पिच से टकराने के बाद बहुत ज्यादा टर्न हुई। यहां विराट पूरी तरह भौचक्के रह गए। उन्होंने अपना शॉट खेला, लेकिन ये बॉल उन्हें चमका देकर बैट और पैड के बीच से निकल गई।
That might be the ball of the summer ... but four byes was the end result! #AUSvIND pic.twitter.com/sCg9piV8hc
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 24, 2024