Suryakumar Yadav Test: आक्रमक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव नागपुर में अपने टेस्ट डेब्यू में कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा है। दरअसल, फैंस का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को नहीं बल्कि शुभमन गिल या सरफराज खान को मौका दिया जाना चाहिए था।
फिरकी में फंसे SKY: सूर्यकुमार यादव विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए थे। यहां भी SKY ने अपना आक्रमक क्रिकेट दिखाया और दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ दिया। सूर्यकुमार यादव को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह रोहित शर्मा का लंबे समय तक साथ देकर टीम को बड़े स्कोर तक लेकर जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ हो ना सका। यहां नाथन लियोन ने भारतीय बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी में फंसाया और उन्हें गच्चा देकर क्लीन बोल्ड कर दिया।
