AUS vs ENG 3rd Test, Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है जहां खेल के चौथे दिन इंग्लिश टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी दूसरी इनिंग में 18 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स का विकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज़ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 52वें ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर नाथन लियोन कर रहे थे जिन्होंने अपनी आखिरी गेंद डालते हुए बेन स्टोक्स को फंसा लिया। ये बॉल लियोन ने मिडिल स्टंप की लाइन पर डिलीवर करके टर्न करवाया था, जिसे बेन स्टोक्स अपने बैट से सिर्फ डिफेंस करके रोकना चाहते थे। हालांकि यहां वो पूरी तरह चमका खा गए और बोल्ड हुए।
आप नीचे बेन स्टोक्स के आउट होने का पूरा वीडियो देख सकते हो, जिसमें वो बोल्ड होने के बाद हैरान दिख रहे हैं। जान लें कि इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 ओवर गेंदबाज़ी करके 64 रन देकर 3 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स के अलावा हैरी ब्रूक और जैक क्रॉली का विकेट झटका है।