Nathan Lyon ने डाली करिश्माई बॉल, घुटने पर आ गया इंग्लिश बल्लेबाज़; देखें VIDEO (Nathan Lyon)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) काउंटी चैंपियनशीप में लंकाशायर के लिए खेल रहे हैं। यहां उन्होंने वारविकशायर के कैप्टन एलेक्स डेविस को एक करिश्माई बॉल पर क्लीन बोल्ड करके आउट किया है जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है। आलम ये है कि लियोन के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
घुटने पर आ गया बल्लेबाज़
नाथन लियोन ने ये विकेट वारविकशायर की दूसरी इनिंग में झटका। एलेक्स डेविस ने पहली इनिंग में नाबाद 127 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में वो काफी आत्मविश्वास से भरे नज़र आ रहे थे। वारविकशायर की दूसरी इनिंग में भी वो 17 रन बना चुके थे, ऐसे में नाथन लियोन ने उन्हें फंसाने के लिए ऑफ स्टंप पर बॉल डिलीवर करके टर्न करवाई।