ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) और साउथ ऑस्ट्रेलिया (South Australia) के बीच खेला गया था जिसके दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी।
दरअसल, इस मैच में गली क्रिकेट वाला नज़ारा देखने को मिला, जिसके दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ नाथन लियोन झाड़ियों के बीच बॉल ढूंढ़ते नजर आए। cricketcomau के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें लियोन को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ झाड़ियों के बीच बॉल खोजते हुए देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय लियोन शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में ही अपनी बॉलिंग से जलवे बिखेरे हैं। साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में कुल 8 विकेट चटकाए। उन्होंने दोनों ही इनिंग में अपनी टीम के लिए सबसे बेहतर बॉलिंग की।