Shubman Gill भी हुए फ्लॉप, नवदीप सैनी की बुलेट बॉल के सामने टेके घुटने; देखें VIDEO
दलीप ट्रॉफी 2024 में शुभमन गिल India A की कैप्टेंंसी कर रहे हैं और वो पहली इनिंग में सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हुए।
Navdeep Saini Bowled Shubman Gill: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का पहला मुकाबला इंडिया ए (India A) और इंडिया बी (India B) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम फ्लॉप हुए। इसी लिस्ट में अब टीम इंडिया के यंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी शुमार हो चुका है। वो India A की कप्तानी कर रहे हैं और टीम की पहली इनिंग में सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हुए हैं।
नवदीप सैनी की बुलेट बॉल पर आउट हुए गिल
Trending
शुभमन गिल को गन गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये घटना इंडिया ए की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। सैनी ओवर में 9 रन खर्च कर चुके थे, जिसके बाद उन्होंने आखिरी बॉल पर शुभमन गिल को एक सरप्राइज इनस्विंग डिलीवरी से चकमा दिया।
नवदीप सैनी ने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर 140 kph की रफ्तार से डिलीवर करते हुए लहराया था जिसे देखकर गिल के तो होश ही उड़ गए। गिल ने सैनी की बॉल को छोड़ दिया था। उन्हें लगा था कि ये बॉल सीधा निकल जाएगा, लेकिन उनका अंदाजा बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। ये बॉल स्विंग होकर बैटर को अंदर की तरफ आया और फिर ऑफ स्टंप को ले उड़ा। यही वजह है आउट होने के बाद गिल कुछ देर तक पूरी तरह दंग दिखे।
Terrific delivery
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2024
Excellent catch
Navdeep Saini bowled a peach to dismiss Shubman Gill and Rishabh Pant pulled off a superb diving catch to remove Mayank Agarwal.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/z1cCHONjCI
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इतना ही नहीं, गिल को पवेलियन भेजने के बाद सैनी ने ही 36 रन बैटिंग कर रहे सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को भी विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। यही वजह है नवदीप की खूब तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में शुभमन गिल (25) से पहले यशस्वी जायसवाल (30), सरफराज खान (09), ऋषभ पंत (07), नीतीश कुमार रेड्डी (00), और वाशिंगटन सुंदर (00) भी फ्लॉप हुए थे।