Shubman Gill भी हुए फ्लॉप, नवदीप सैनी की बुलेट बॉल के सामने टेके घुटने; देखें VIDEO (Navdeep Saini Bowled Shubman Gill)
Navdeep Saini Bowled Shubman Gill: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का पहला मुकाबला इंडिया ए (India A) और इंडिया बी (India B) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम फ्लॉप हुए। इसी लिस्ट में अब टीम इंडिया के यंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी शुमार हो चुका है। वो India A की कप्तानी कर रहे हैं और टीम की पहली इनिंग में सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हुए हैं।
नवदीप सैनी की बुलेट बॉल पर आउट हुए गिल
शुभमन गिल को गन गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये घटना इंडिया ए की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। सैनी ओवर में 9 रन खर्च कर चुके थे, जिसके बाद उन्होंने आखिरी बॉल पर शुभमन गिल को एक सरप्राइज इनस्विंग डिलीवरी से चकमा दिया।