अफगानिस्तान के युवा गन गेंदबाज़ नवीन उल हक सुर्खियों में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 43वें मुकाबले में नवील उल हक और विराट कोहली के बीच मैदान पर काफी गर्मा-गर्मी हुई जिसके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली (1.01 CR) पर 100 प्रतिशित मैच फीस और नवील उल हक (1.79 Lakhs) पर 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। इस पूरी घटना पर अब इस अफगानी खिलाड़ी ने अपना पहला रिएक्शन दिया है।
दरअसल, LSG vs RCB मैच के बाद नवीन उल हक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट से हुई झड़प के बाद एक स्टोरी साझा की। इस अफगानी खिलाड़ी ने लिखा, 'आप जिस चीज के हकदार होते हैं आपको वहीं मिलती है, ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही हुआ।' इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवीन ने अपने LSG के एक साथी खिलाड़ी से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि 'वह यहां (भारत) आईपीएल खेलने आए हैं, ना कि किसी से गाली खाने।'
Naveen Ul Haq's latest Instagram story. pic.twitter.com/YWJBK6Hm9R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2023
जहां एक तरफ नवीन उल हक से ऐसा रिएक्शन देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी इस घटना पर खोलकर अपने विचार रखे हैं। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट ने कहा, 'ये बहुत ही स्वीट जीत थी। लेट्स गो, अगर आप कुछ कहेंगे, तो जवाब के लिए भी तैयार रहें। वरना हमें कुछ न कहें।’
LSG v RCB, Game Day Dressing Room Reactions
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 2, 2023
King Kohli reacts to the win, Faf explains the crucial partnership and how Virat’s aggression helps the team, Karn and Hazlewood talk about their performances, before the team sang the victory song. Watch Game Day for more…#PlayBold pic.twitter.com/Jr0kCzYoIa