नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने बीते मंगलवार (17 अक्टूबर) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को हराकर सभी को हैरान कर दिया। डच टीम ने यह मैच 38 रनों से जीता, वहीं इसी बीच नीदरलैंड्स के खिलाड़ी बीच मैदान पर पर्ची निकालकर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के खिलाफ प्लान बनाते नजर आए। अब फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिरी डच टीम और पर्ची के बीच क्या कनेक्शन है और आखिर इस पर्ची में ऐसा क्या लिखा रहता है कि नीदरलैंड्स की टीम हर मुकाबले में यह खोलकर जरूर देखती है।
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नीदरलैंड्स की टीम को साउथ अफ्रीका, इंडिया या ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के साथ खेलने का बहुत मौका नहीं मिलता है जिस वजह से जब वह आईसीसी टूर्नामेंट्स में इन टीमों का सामना करते हैं तो वह विपक्षी टीम के हर खिलाड़ियों के लिए एक अलग प्लान पर्ची में लिखकर मैदान पर आते हैं।
नीदरलैंड्स की टीम विपक्षी टीम के हर खिलाड़ी के लिए एक अलग प्लान और फील्ड पर्ची पर लिखकर मैदान पर उतरी है और जैसे ही वह खिलाड़ी सामने आता है, उन्हें अपने प्लान के अनुसार काम करना होता है। यही वजह है साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी ऐसा ही कई बार देखने को मिला। आईसीसी ने मैक्स ओडॉड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ ऐसे ही प्लान को साझा करते देखा जा सकता है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और डच टीम की पर्ची को डेथ नोट्स बता रहे हैं।