वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA 1st T20I) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार, 24 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) नाम का तूफान देखने को मिला और उन्होंने महज़ 26 बॉल पर नाबाद 65 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच निकोलस पूरन का बल्ला साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ नंद्रे बर्गर (Nandre Burger) पर भी गरजा और उन्होंने एक ही ओवर में बॉलर को चार गज़ब के छक्के ठोक दिये।
ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। निकोलस पूरन अब तक सिर्फ 9 बॉल पर 13 रन बना पाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने सीधा पांचवें गियर में बैटिंग शुरू की। उन्होंने सबसे पहले नंद्रे बर्गर को टारगेट किया और उनके ओवर में बैटिंग मिलते ही आखिरी चार गेंदों पर एक के बाद एक छक्के जड़ने शुरू कर दिये। उन्होंने बर्गर को सभी छक्के सामने की तरफ मारे जिसके दौरान ये बाएं हाथ का गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस दिखा।
ये भी जान लीजिए अपनी तूफानी बैटिंग के दौरान निकोलस पूरन ने 7 छक्के और 2 चौके जड़े थे। उन्होंने 250 की स्ट्राइक रेट से 28 बॉल पर 65 रन बनाए। इतना ही नहीं, पूरन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कई खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिये।
SIXES in balls by PRAN!
— FanCode (@FanCode) August 24, 2024
Nicholas Pooran finished with 65* (including 7 sixes) as he powered the Windies to a win in the first T20I! #WIvSAonFanCode pic.twitter.com/Z5nqgorHw8