Nitish Rana And Digvesh Rathi Fight: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) का एलिमिनेटर मुकाबला बीते शुक्रवार, 29 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जहां वेस्ट दिल्ली लायंस (West Delhi Lions) के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने महज़ 55 गेंदों पर 8 चौके और 15 छक्के ठोकते हुए नाबाद 134 रनों की शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच नितीश राणा की विपक्षी टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) से लड़ाई हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, DPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस के बीच इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि दिग्वेश राठी वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा को गेंदबाज़ी करते हुए अचानक से रुक जाते हैं।
इसके बाद नितीश राणा भी दिग्वेश राठी को सबक सिखाते हैं और जब वो अगली गेंद डालने ही वाले होते हैं, तभी अचानक से बैटिंग पॉजिशन से हट जाते हैं। ये मामला यहां पर ही नहीं, रुकता। इसके बाद नितीश विपक्षी गेंदबाज़ को रिवर्स स्वीप करते हुए एक छक्का जड़ते हैं, जिसके बाद उन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो जाती है।