एशिया कप 2022 का छठा मुकाबला पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में प्रवेश करेगी, वहीं हारनी वाली टीम को वापस अपने घर लौटना पड़ेगा। लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हांगकांग के कप्तान निज़ाकत खान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म से मदद की गुहार लगाते नज़र आ रहे हैं।
जी हां, हांगकांग और पाकिस्तान के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के कप्तानों की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में निज़ाकत और बाबर 50 सेंकड तक आपस में बातचीत करते नज़र आ रहे हैं।
इसी बीच निज़ाकत बाबर आज़म से कुछ टिप्स लेने की इच्छा जाहिर करते हैं। हांगकांग के कप्तान ने कहा, 'आप अच्छी फॉर्म में हो, कोई टिप हमें भी दे दो।' निज़ाकत का सवाल सुनकर बाबर आज़म थोड़े हैरान हो गए और फिर मुस्कान के साथ रिप्लाई करते हुए बोले 'बताइए क्या टिप चाहिए।'
meets
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2022
Candid chat between the two skippers #AsiaCup2022 | #PAKvHK pic.twitter.com/mMEwXihuiP