हांगकांग के कप्तान ने बाबर आज़म से लगाई मदद की गुहार, मासूमियत से बोले- 'कोई टिप दे दो'
पाकिस्तान हांगकांग मुकाबले से पहले बाबर आज़म और निज़ाकत खान ने आपस में मुलाकात की है। हांगकांग के कप्तान निज़ाकत बाबर आज़म के बड़े फैन हैं।
एशिया कप 2022 का छठा मुकाबला पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में प्रवेश करेगी, वहीं हारनी वाली टीम को वापस अपने घर लौटना पड़ेगा। लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हांगकांग के कप्तान निज़ाकत खान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म से मदद की गुहार लगाते नज़र आ रहे हैं।
जी हां, हांगकांग और पाकिस्तान के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के कप्तानों की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में निज़ाकत और बाबर 50 सेंकड तक आपस में बातचीत करते नज़र आ रहे हैं।
Trending
इसी बीच निज़ाकत बाबर आज़म से कुछ टिप्स लेने की इच्छा जाहिर करते हैं। हांगकांग के कप्तान ने कहा, 'आप अच्छी फॉर्म में हो, कोई टिप हमें भी दे दो।' निज़ाकत का सवाल सुनकर बाबर आज़म थोड़े हैरान हो गए और फिर मुस्कान के साथ रिप्लाई करते हुए बोले 'बताइए क्या टिप चाहिए।'
meets
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2022
Candid chat between the two skippers #AsiaCup2022 | #PAKvHK pic.twitter.com/mMEwXihuiP
बता दें कि निज़ाकत खान बाबर आज़म के बड़े फैंस में से एक हैं। इस बात को खुद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्वीकारा था। निज़ाकत ने कहा था कि बाबर अच्छी फॉर्म में हैं और वह उन्हीं को फॉलो करने की कोशिश करते हैं। गौतरलब है कि हांगकांग के कप्तान पाकिस्तान में ही पैदा हुए थे और वह पाकिस्तान के लिए खेलना भी चाहते थे, लेकिन वह हांगकांग शिफ्ट हो गए और अब हांगकांग ही उनकी टीम है।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के लिए अफगानिस्तान, भारत और श्रीलंका क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं ग्रुप बी से बांग्लादेश अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। अब सुपर 4 के लिए एक ही सीट बची है, जिसके लिए पाकिस्तान और हांगकांग आपस में भिड़ती नज़र आएगी।