टी-20 वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे बांग्लादेश ने 3 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच के आखिरी ओवर में रोमांच की सारे हदे पार हो चुकी थी और इसी बीच बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ नुरुल हसन से ऐसी गलती हुई जो उनकी टीम को काफी भारी पड़ सकती थी अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 20वें ओवर में घटी। ब्लेसिंग मुजरबानी को मैच की आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए 5 रन बनाने थे, यानि बल्लेबाज़ पर छह रन मारने का प्रेशर था। परिस्थितियां गेंदबाज़ के हित में थी और ऐसे में मोसाद्देक हुसैन ने बल्लेबाज़ से दूर गेंद फेंकी। यहां ब्लेसिंग बड़ा शॉट नहीं लगा सके और विकेटकीपर ने तुरंत गेंद पकड़कर बेल्स उड़ा दिए।
जिम्बाब्वे के खिलाड़ी निराश थे और डगआउट की तरफ लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद मैदान पर ड्रामा शुरू हुआ। दरअसल, अंपायर ने थर्ड अंपायर से नो बॉल चेक करने का इशारा किया था जिसके बाद बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले चलाया गया। रिप्ले देखने के बाद यह साफ हो गया कि नुरुल हसन ने बॉल को पकड़ते समय जल्दबाज़ी दिखाई थी और विकेट के सामने से उसे कलेक्ट किया था। यह नियम के खिलाफ था और यह गेंद नो बॉल हो चुकी थी यानि अब जिम्बाब्वे के पास एक बार फिर मैच जीतने का मौका था क्योंकि उन्हें फ्री हिट मिलने वाला था।
No Ball pic.twitter.com/EaBu6FwKGc
— kashan Chaudry (@KashanChaudry) October 30, 2022