इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है, जिसके 42वें मुकाबले में नॉटिंघमशायर और ससेक्स की टीम आमने-सामने है। इस मैच में ससेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम के स्टार गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन ने नॉटिंघमशायर के तीन विकेट काफी सस्ते में ही चटका दिए। इस दौरान रॉबिन्सन ने साथी खिलाड़ी हसीब हमीद को भी आउट किया और अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ससेक्स की टीम ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ओली रॉबिन्सन की बेहतरीन गेंदबाज़ी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हसीब हमीद ओली रॉबिन्सन के सामने बेहद ही बेबस नज़र आए। इंग्लैंड का सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन्सन की स्विंग को समझने में नाकाम रहा, जिसके बाद पलक झटकते ही गेंद उनके स्टंप से टकराई और बेल्स हवा में उड़ गई।
यह घटना नॉटिंघमशायर की पारी के तीसरे ओवर का है। हसीब हमीद 5 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए थे और काफी कॉफिडेंट नज़र आ रहे थे। लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर रॉबिन्सन ने उनके कॉफिडेंस को पानी-पानी कर दिया। दरअसल, यह गेंद रॉबिन्सन ने इनस्विंग डिलीवरी फेंकी थी जिस पर हसीब हमीद बॉल को सफलता से छोड़ना चाहते थे। हमीद को लगा था कि यह गेंद विकेटकीपर के हाथों में जाएगी और वो सुरक्षित रहेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह गेंद पिच पर पड़कर सीधा विकेट पर लगी और हमीद अपना विकेट गंवा बैठे।
Classic Ollie Robinson. pic.twitter.com/3ZOlTOIWCc
— Sussex Cricket (@SussexCCC) July 26, 2022