NZ vs ENG 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 306 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इसी दौरान डेरिल मिचेल ने कुछ इस तरह अपना विकेट गंवाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां मिचेल बिना शॉट खेले आउट हुए थे।
हिली गेंद बिखरे मिचेल: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिचेल इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 10 गेंदों पर जीरो रन बनाकर आउट हुए। यहां उन्होंने मानो तोहफे में अपना विकेट विपक्षी टीम को दिया। दरअसल, कीवी पारी का 28वां ओवर इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन करने आए थे। रॉबिन्सन ने मिचेल के सामने गेंद को ऑफ स्टंप की तरह डिलीवर किया।
Oh Mitchell...
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 17, 2023
Ollie Robinson joins the wickets this morning with one that cuts back perfectly
New Zealand are facing an uphill battle this morning #NZvENG pic.twitter.com/gCKHOyrRTu
यहां मिचेल ने गेंद को यह समझकर लीव किया कि वह सीधी रहेगी और विकेटकीपर के हाथों में पहुंच जाएगी। लेकिन रॉबिन्सन की यह गेंद लहराते हुए सीधा बल्लेबाज़ के पैड से जा टकराई। यह घटना होने के बाद अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी करते हुए डेरिल मिचेल को आउट करार दे दिया, जिसके बाद कीवी बल्लेबाज़ अपने साथी खिलाड़ी से बातचीत करता दिखा। हालांकि इसके बाद उन्होंने डीआरएस ना लेने का फैसला किया। मिचेल मानो अपना विकेट तोहफे के रूप में देकर आउट हुए।