Advertisement

पत्रकार को भूतकाल में ले गए बाबर आजम, बोले- 'ऑस्ट्रेलिया वाला मैच था, वहां भी...'

रावलपिंडी और मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

Advertisement
Cricket Image for पत्रकार को भूतकाल में ले गए बाबर आजम, बोले- 'ऑस्ट्रेलिया वाला मैच था, वहां भी...'
Cricket Image for पत्रकार को भूतकाल में ले गए बाबर आजम, बोले- 'ऑस्ट्रेलिया वाला मैच था, वहां भी...' (Babar Azam)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 13, 2022 • 05:07 PM

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां दो मुकाबलों के बाद पाकिस्तान 2-0 से पीछे हो चुका है। रावलपिंडी टेस्ट हारने के बाद मुल्तान में भी इंग्लिश टीम ने मेजबानों को धूल चटाई जिसके बाद अब पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। इसी बीच बाबर आजम को भी निशाना बनाया गया है। हालांकि अब पाकिस्तानी कप्तान ने खुद ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 13, 2022 • 05:07 PM

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने बाबर आजम पर सवाल करते हुए पूछा, 'जब बड़े मौके होते हैं तब आप प्रदर्शन नहीं कर पाते उसके बारे में बताए?' इस सवाल को सुनकर पाकिस्तानी कप्तान ने पत्रकार को अपने जवाब के सहारे भूतकाल याद दिलाया। बाबर आजम बोले, 'देखें, हम अगर करेंगें भी तो भी ऐसा ही होता है।'

Trending

बाबर ने कहा, 'जब हम करते हैं तब लोग कहते हैं कि इन्होंने आसान सिच्युएशन में किया है। और जब नहीं होता तो वैसे ही कहते हैं। मेरे ख्याल से जिस समय ऑस्ट्रेलिया वाला मैच था वहां भी शायद कोई ओर नहीं बल्कि मैं ही खेला था।' बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अब तक बाबर आजम ने एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर कुल 216 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर का सर्वश्रेष्ठ 136 रन रहा है। सीरीज में पाकिस्तानी कप्तान की औसत 54 की है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

क्यों हारा पाकिस्तान: मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए बाबर आजम ने अपना दिल खोलकर टीम की हार का कारण भी बताया था। उन्होंने कहा, 'गेम हमारे हाथ में था, लेकिन हम ठीक तरह से फिनिश नहीं कर सके। बैक टू बैक क्रिकेट चल रही है और हमारे लिए थोड़ा बैड लक यह रहा कि हमारे जो मैन बॉलर्स (शाहिन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह) थे वो थोड़े अनफिट हो गए। हमें यह थोड़ा भारी पड़ा, लेकिन यह कोई एक्सक्यूज नहीं है। मेरे ख्याल से हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले।'

Advertisement

Advertisement