टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरफ रही है। टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान ने कुल दो मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्हें दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने हराया था जिसके दौरान टीम की फील्डिंग काफी निराशाजनक रही थी। पाकिस्तान को अपनी खराब फील्डिंग के कारण काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और अब इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी कैच टपकाते नज़र आ रहे हैं।
वायरल वीडियो पाकिस्तान के प्रैक्टिस सेशन का है जिसमें टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैदर अली कैच प्रैक्टिस करते नज़र आए हैं। इस 35 सेकंड के वीडियो ने पाकिस्तान के फैंस की चिंताए काफी बढ़ा दी है, क्योंकि यहां भी हैदर अली लगातार ही कैच लपकते नहीं बल्कि गिराते दिख रहे हैं। हैदर अली ने टूर्नामेंट में बैट से भी निराश किया है, वह दो मुकाबलों में सिर्फ 2 रन ही बना सके हैं।
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान की टीम ने तीन कैच टपकाए थे। इस दौरान हैदर अली ने हारिस रऊफ की गेंद पर रयान बर्ल का एक बेहद ही आसान कैच बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए गिरा दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी ट्रोलिंग हुई थी।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 29, 2022