'अरे कहना क्या चाहते हो?' हार के बाद कोच सकलैन मुश्ताक का बयान फैंस के लिए बना बाउंसर
पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने तीसरे मैच में पाकिस्तान टीम की हार के बाद एक बेहद ही अजीबोगरीब बयान दिया है।
इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 63 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान की हार के बाद टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने एक बेहद ही अजीबोगरीब बयान दिया। पाकिस्तान के हेड कोच का यह बयान क्रिकेट फैंस के लिए एक बाउंसर की तरह था जो कि सभी के सिर के ऊपर से चला गया और अब इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
तीसरे टी-20 में मिली हार के बाद सकलैन मुश्ताक ने अपने खिलाड़ियों का बचाव करते हुए अपना दिया। उन्होंने कहा, 'दिन, रात, सर्दी, गर्मी, बारिश, घटा ये सब चलता रहेगा। सब कुदरत का हिस्सा है। खेल भी ऐसा ही है, हार जीत होती ही रहेगी उसे स्वीकार करना होगा। सभी स्वीकार करते हैं, यह कुदरत का हिस्सा है इसमें हम क्या कर सकते हैं? लेकिन हां, हर इंसान चाहता है कि हम जीते। पाकिस्तान के फैंस चाहते हैं पाकिस्तान जीते। लेकिन कुदरत में दिन रात और जिंदगी मौत है। सब कुदरत है हम कोशिश कर रहे हैं। आप दुआ करें हम भी कोशिश कर रहे हैं।'
Trending
पाकिस्तानी हेड कोच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब फैंस इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा, 'अरे कहना क्या चाहते हो।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'बस एक शायरी की कमी थी।' एक अन्य यूजर ने मज़े लेते हुए रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने 500 शब्दों का असाइनमेंट पूरा करने की कोशिश करते हुए।'
Saqlain Mushtaq : Yeh To Qudrat ka Nizam ha, Haar Jeet, Koshish ha, Intent bhi ha dua karay pic.twitter.com/iCyXf8TeA6
— Thakur (@hassam_sajjad) September 23, 2022
What is he saying pic.twitter.com/1QEJxW1jos
— Saith Abdullah (@SaithAbdullah99) September 23, 2022
My trying to complete my 5000 word assignment https://t.co/4ZroWfTD74
— Rizwan Javed (@rizwanjaved_) September 24, 2022
"aray kehna kya chata ho..." https://t.co/5aetwezlXa
— Farah⁷ (@Farah_JinMin) September 24, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप से पहले 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज के कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से इंग्लैंड ने दो और पाकिस्तान ने एक मैच में जीत दर्ज की है। तीसरे मैच में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 35 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, वहीं बेन डकेट ने भी 42 गेंदों पर 70 रन जड़े थे।