थर-थर कांपे शाई होप, Pat Cummins ने गोली की रफ्तार से बॉल डालकर उड़ाए डंडे; देखें VIDEO
WI vs AUS 2nd Test: सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कैरेबियाई सुपर स्टार शाई होप को क्लीन बोल्ड करते दिखे हैं।

Pat Cummins Video: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (WI vs AUS 2nd Test) नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनाडा में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कैरेबियाई टीम के स्टार बैटर शाई होप (Shai Hope) को घुटने पर लाते हुए 21 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना वेस्टइंडीज की पहली इनिंग के 45वें ओवर में घटी जिसका वीडियो Fancode ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाई होप 21 रन बनाकर मैदान पर बैटिंग कर रहे होते हैं कि तभी पैट कमिंस ओवर का चौथा गेंद डालते हुए उनके होश उड़ा देते हैं।
पैट ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर डिलीवर करते हैं जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से बैटर की तरफ अंदर की और जाती है। जी हां, पैट कमिंस ने यहां एक इनस्विंग बॉल डाली थी जिसके लिए शाई होप बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। इसके बाद होना क्या था, गेंद होप को चकमा देते हुए उनके बैट और पैड के बीच से निकलती है और आखिरी में स्टंप्स से टकराते हुए उसके ऊपर रखे बेल्स हवा में उड़ा देती है। इस तरह शाई होप की इनिंग समाप्त हो जाती है और उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ता है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
A bowling clinic by Pat Cummins
— FanCode (@FanCode) July 4, 2025
He sets up Shai Hope brilliantly and knocks over the off stump with a perfect delivery. #WIvsAUS pic.twitter.com/KHteqRCwrp
ये भी जान लीजिए कि ग्रेनाडा टेस्ट में पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टइंडीज की पहली इनिंग के दौरान 16 ओवर गेंदबाज़ी की और 46 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने सिर्फ शाई होप को ही आउट नहीं किया, बल्कि कीसी कार्टी (12 बॉल पर 6 रन) को भी सस्ते में आउट करके पवेलियन भेजा।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली इनिंग में 253 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी दूसरी इनिंग में 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 12 रन जोड़े। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 286 रन बनाए थे। कुल मिलाकर मेहमान टीम मेजबान वेस्टइंडीज से 45 रनों की लीड पर है।