Advertisement

किस्मत हो तो चिराग जैसी! BOWLED होने के बावजूद बच गया बल्लेबाज़ और फिर ठोक डाली सेंचुरी; देखें VIDEO

बिग क्रिकेट लीग 2024 (Big Cricket League 2024) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बैटर विकेट पर बॉल लगने के बावजूद बच जाता है और फिर इसके बाद अपनी सेंचुरी भी पूरी करता है।

Advertisement
किस्मत हो तो चिराग जैसी! BOWLED होने के बावजूद बच गया बल्लेबाज़ और फिर ठोक डाली सेंचुरी; देखें VIDEO
किस्मत हो तो चिराग जैसी! BOWLED होने के बावजूद बच गया बल्लेबाज़ और फिर ठोक डाली सेंचुरी; देखें VIDEO (Big Cricket League 2024)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 17, 2024 • 01:18 PM

क्रिकेट के खेल में काबिलियत और किस्मत दोनों होना काफी जरूरी है। जिस खिलाड़ी के पास ये कॉमिबिनेशन होता है वो मैदान पर राज करता है। गौरतलब है कि इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर बिग क्रिकेट लीग 2024 (Big Cricket League 2024) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बैटर विकेट पर बॉल लगने के बावजूद बच जाता है और फिर इसके बाद अपनी सेंचुरी भी पूरी करता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 17, 2024 • 01:18 PM

ये वीडियो Fancode ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर पवन नेगी गेंदबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन नेगी चिराग गांधी नाम के एक बैटर को अपनी बॉल पर फंसाकर बोल्ड करते हैं, लेकिन इस दौरान किस्मत बैटर पर इस कदर मेहरबान होती है कि विकेट से टकराने के बाद भी उसके ऊपर रखे बेल्स जमीन पर नहीं गिरते।

Trending

दरअसल, ये घटना बिग क्रिकेट लीग 2024 में खेले गए छठे मुकाबले के दौरान घटी। ये मुकाबला एमपी टाइगर्स और यूपी ब्रिज स्टार्स के बीच खेला गया था। यहां चिराग गांधी ने पवन नेगी के ओवर की शुरुआती दो बॉल पर चौका और छक्का ठोकते हुए 10 रन जड़ दिए थे। इसके बाद तीसरी बॉल पर पवन नेगी ने बदला लेते हुए उन्हें फंसा लिया था, लेकिन किस्मत की मेहरबानी से बैटर यहां पर भी बच गया। खास बात ये है कि जब ये घटना घटी तब वो 98 के स्कोर पर थे। ऐसे में अगर वो आउट होते तो शायद उनका दिल टूट जाता। हालांकि इसके बाद उन्होंने कोई गलती नहीं की और अगले ओवर में सिंगल लेकर बेहद आसानी से 56 बॉल पर अपना शतक पूरा किया।

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो एमपी टाइगर्स की टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए अपने सलामी बल्लेबाज़ साकेत शर्मा की 52 बॉल पर 101 रनों की शतकीय पारी और पवन नेगी की 38 बॉल पर 87 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 239 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस विशाल लक्ष्य के जवाब में यूपी ब्रिज स्टार्स के लिए कप्तान चिराग गांधी ने 58 बॉल पर नाबाद 101 रन की पारी खेली और आर्यन कुमार ने 36 बॉल पर 42 रन बनाए। लेकिन टीम का दूसरा कोई खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सका जिस वजह से वो 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 168 रन ही बना पाई और 71 रनों से ये मैच हार गई।

Advertisement

Advertisement