Glenn Maxwell को फिल साल्ट ने मारी बॉल, वायरल हुआ ये मज़ेदार VIDEO (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बीते शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना घटी थी। दरअसल, फिल साल्ट (Phil Salt) ने एक जोरदार थ्रो किया था जो कि स्टंप पर नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के जाकर लगा था। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
बच नहीं पाए मैक्सवेल
ये घटना RCB की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। कोलकाता के लिए ये ओवर आंद्रे रसेल कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने एक रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। इसी बीच विकेटकीपर फिल साल्ट ने बॉल को पकड़ा और मैक्सवेल को रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड पर रॉकेट थ्रो कर दिया।